CTET December 2019 Notification जारी। CTE 2019 का परीक्षा 8 दिसंबर को.

CTET December 2019 Notification जारी। CTE 2019 का परीक्षा 8 दिसंबर को.

CTET December 2019 Notification जारी। CTE 2019 का परीक्षा 8 दिसंबर को.

*ब्रेकिंग न्यूज़....*
*अगली ✍CTET की परीक्षा : 08/12/2019*
     *♈Apply तिथि: 19-08-2019♈*
*CTET December 2019 :* सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी 2019) की तिथि घोषित कर दी है। सीबीएसई ने ऐलान किया है कि सीटीईटी के 13वें संस्करण का आयोजन 8 दिसंबर, 2019 को किया जाएगा। सीटीईटी दिसंबर 2019 की परीक्षा पूरे देश में 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित होगी। सीटीईटी दिसंबर परीक्षा 2019 ( CTET December 2019 Notification ) 19 अगस्त को जारी होगा। नोटिफिकेशन में परीक्षा की भाषा, योग्यता, सिलेबस, शुल्क, शहर समेत तमाम जानकारियां होंगी। सीटीईटी नोटिफिकेशन www.cbse.nic.in पर जारी होगा। 
CTET December 2019 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर, 2019 तय की गई है। 23 सितंबर, 2019 दोपहर 03.30 बजे तक फीस का भुगतान किया जा सकेगा। 
आपको जानकारी के लिए बता दे कि सीबीएसई (CBSE) द्वारा वर्ष में दो बार (जुलाई एवं दिसंबर) सीटीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है। 7 जुलाई को आयोजित हुई सीटीईटी (CTET) परीक्षा का रिजल्ट 30 जुलाई को आया था। सीटेट जुलाई में 29 लाख 22 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें 23 लाख 77 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सीबीएसई की मानें तो पहली बार सीटीईटी का परिणाम मात्र 23 दिनों में जारी किया गया है। इनमें से 3.52 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। परीक्षा 114 शहरों में हुई थी।

*कक्षा 1 से 5 वीं कक्षा के लिए पेपर नंबर 1 और 6 से 8वीं कक्षा तक के लिए पेपर 2 का आयोजन होता है।*

                    *♈धन्यवाद♈*

CTET 2019 Results अगस्त में,Official Answer Key जारी

CTET 2019 Results अगस्त में,Official Answer Key जारी
CTET 2019 Results अगस्त में,Official Answer Key जारी

सीटेट 2019 ऑफिशियल ANSWER KEY जारी किया।

सीबीएसई ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का ऑफिशियल ANSWER KEY जारी कर दिया है अभ्यर्थी इसे सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर देख सकते हैं। आपको बता दें यदि CTET ANSWER KEY  में किसी तरह की त्रुटि लगे तो अभ्यर्थीयों को ऑब्जेक्शन करने का भी मौका दिया गया है।  ऑब्जेक्शन करने के लिए सीबीएसई के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करना होगा। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की रोक नहीं कितने भी ANSWER KEY पर आप आपत्ति दर्ज कर सकते है।

सीटेट की परीक्षा साल में दो बार आयेाजित की जाती हैं। अभी फिलहाल 7 जुलाई 2019 को यह परीक्षा आयोजित की गई थी। सूत्रों की माने तो अगली परीक्षा सीबीएसई दिसंबर में आयोजित कर सकता है। CTET 2019 का ANSWER KEY जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है कि आखिर अब सीबीएसई कब तक सीटेट 2019 का रिजल्ट जारी करेगा।

CTET Results 2019 जाने कब तक होगा जारी।

मीडिया सूत्रों की माने तो सीबीएसई अगले माह अगस्त यानी अगस्त के दूसरे सप्ताह में CTET 2019 का रिजल्ट जारी कर सकता है, हालांकि अभी तिथि को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन अगस्त के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट आने की पूरी संभावना जताई जा रही है। CTET 2019 RESULTS को लेकर लाखों अभ्यर्थियों को इंतजार है।

CTET 2019 परीक्षा में क्या रहेगा पास मार्क्स ( PASSING MARK'S) या कट ऑफ मार्क्स (CUT OFF MARK'S)।

वैसे तो अभी तक सीबीएसई ने सीटेट की परीक्षा में कट-ऑफ मार्क्स को लेकर कोई भी नया नियम नहीं बनाया है। लेकिन देखा जाए तो सीबीएसई ने अपनी अधिसूचना में स्पस्ट जारी कर दिया है जेनरल कैटेगरी में पास करने के लिए 90 मार्क्स यानी 60 प्रतिशत मार्क्स लाना जरूरी है। वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की बात करे तो सीबीएसई ने सभी वर्ग के आरक्षित अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत का छूट दे रखा है यानी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 82 मार्क्स अर्थात 55 प्रतिशत मार्क्स लाना अनिवार्य है पास करने के लिए।

इस तरह समझे CTET 2019 की परीक्षा का पासिंग मार्क्स (Passing Mark's) कितना रहेगा:

GEN - 90 MARK'S
OBC - 82 MARK'S
SC/ST/PH - 82 MARK'S
NOTE :- सीबीएसई कभी भी अभी तक कट ऑफ मार्क्स या फिर पासिंग मार्क्स में कोई बदलाव नहीं किया है।