झारखंड पारा शिक्षकों के नया वेतनमान जारी-Jharkhand para sikshak vetanmaan

झारखंड पारा शिक्षकों के नया वेतनमान जारी-Jharkhand para sikshak vetanmaan

झारखंड पारा शिक्षकों के नया वेतनमान जारी कर दिया गया है-jharkhand para sikshak vetanmaan

झारखंड शिक्ष परियोजना परिषद! पारा शिक्षकों के लंबे अवधि हड़ताल के बाद या कह सकते हैं की झारखंड स्थापना दिवस कार्यक्रम में विरोध के समय मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाया गया था! नया वेतन मान की मांग की है!

शिक्षा मंत्री जारी किया नया वेतनमान।


जिसमें मुख्य रूप से स्कूल शिक्षा विभाग ने इस बात से सहमत है जिसमें सरकार ने उच्च प्राथमिक स्तर में प्रशिक्षित और टेट पास पारा शिक्षकों को ₹15,000 देने का घोषणा की है! और केवल प्रशिक्षित पारा शिक्षकों को ₹13,000,अप्रशिक्षित शिक्षक को ₹11,500 देने की बात है। और वही प्राथमिक स्तर पर नियुक्त पारा शिक्षकों में प्रशिक्षित टेट पास पारा शिक्षकों को ₹14000 ,केवल प्रशिक्षित है तो उसे ₹12,000 अप्रशिक्षित शिक्षक को ₹10,500 मिलेंगे! मानदेय में देखा जाए तो तकरीबन 4,836 रुपये की बढ़ोतरी की गई है।

पारा शिक्षकों का कहना है 22,000 वेतनमान दिया जाय! जैसे टेट पास पारा शिक्षकों को 22,000 हजार रुपये, ट्रेंड पारा शिक्षकों को 20,000 और अनट्रेंड को 18,000 से कम वेतनमान नहीं मिलना चाहिए!

सुप्रीम कोर्ट

बिहार के नियोजित शिक्षकों के समान काम के बदले समान वेतन को लेकर के सुप्रीम कोर्ट से आई फैसला से झारखंड के पारा शिक्षकों के बीच हड़कंप मच गया है! सुप्रीम कोर्ट में समान काम के बदले समान वेतन के मामले को रद्द कर दिया जिसे झारखंड के पारा शिक्षक समान काम के बदले समान वेतन की आस लगाए थे सभी पारा शिक्षकों को झटका लगा है! पारा शिक्षकों की मांगे अभी जारी है। अब सुप्रीम कोर्ट से समान काम के बदले समान वेतन के फैसले रद्द होने के बाद शिक्षकों की आस टूट गई है! इस समस्या को लेकर लेकर 23 मई 2019 को शिक्षकों ने बैठक बुलाया है इस बैठक में समान काम के बदले समान वेतन पर सलाह-मसुरा किया जाएगा! और इसमें शिक्षक सहमति दे सकते है धन्यवाद!! जीत नही मिलने पर आंदोलन किया जाएगा!