हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति झारखंड 2020 (TGT-PGT शिक्षक नियुक्ति 2020) {Jharkhand high school teacher Recruitment 2020 }

हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति झारखंड 2020

(TGT-PGT शिक्षक नियुक्ति 2020)
{Jharkhand high school teacher Recruitment 2020 }



झारखंड में हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया मार्च 2020 सुरु होगी! नई सरकार में नियुक्ति टीजीटी-पीजीटी  (TGT,PGT) अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही खुशख़बरी मिलेगा।
Post Graduate Teacher and Trend Graduate Teacher Recruitment 2020 is very soon in jharkhand high school.
झारखंड हाई स्कूल में जितने भी शिक्षकों के रिक्त पद हैं उन पर नई सरकार में नियुक्ति सुरु करेंगी!

उच्च, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास के प्रधान सचिव ने जानकारी देते हुए बताए हैं
कि झारखंड हाई स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए मार्च 2020 तक नई रिक्त
पदों में बहाली लिए जायेंगे। जितने भी झारखंड हाई स्कूल और प्लस टू में रिक्त पद है
उसमें 2020 में बहाली सुरु होगी!

झारखंड हाई स्कूल शिक्षक भर्ती 2020 कितने पदों में बहाली होगी इसकी जानकारी
जल्द jssc जेएसससी के द्वारा घोषित किया जाएगा! अधिक जानकारी के लिए
JSSC के इस लिंक पर किलिक http://jssc.nic.in करके जानकारी ले सकते है!

Jharkhand teacher recruitment 2020 is coming soon.


प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति झारखंड 2020

(कक्षा 1 से 8 तक)

झारखंड में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में 1 से लेकर 8 तक  में 12000 शिक्षकों की नियुक्ति मार्च में शुरु होगी ! जिसमें JTET 2013, JTET 2017 पास अभ्यर्थी भाग लेंगे। JTET Mains Exam मार्च में शुरु होने की संभावना है।

झारखंड टेट मेंस परीक्षा 2020 को लेकर अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति के लिए होड़ मचा हुआ है, जेटेट पास एक लाख तीन हजार ( 1.3 लाख ) है जो जेटेट मेंस परीक्षा में बैठ सकते है, इतना ही नहीं सीटीईटी ( CTET ) पास अभ्यर्थी भी जेटेट मेंस परीक्षा दे सकते है। अधिक जानकारी के लिए floow करें   http://jac.jharkhand.gov.in/jac/
झारखंड में शिक्षक नियुक्ति के लिए बी एड ( B.ED pass) पास भी अब प्राथमिक शिक्षक बन सकते है।

राज्य सरकार को इस नई नियमावली में एक बार पुनः संशोधन करना होगा ! Jharkhand Primary Teacher Requirement 2020 is coming soon.



➤झारखंड शिक्षक भर्ती 2020 मार्च से सुरु होगी इसकी अधिक जानकारी के लिए Follow करें।



➨➤झारखंड हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति 2020 से संबंधित कोई भी जानकारी के लिए COMENT कर सकते है!!


Jharkhand Tet 2019 : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति बहाली के लिए करेंगे हाईकोर्ट में केस फाइल

Jharkhand Tet 2019 : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति बहाली के लिए करेंगे हाईकोर्ट में केस फाइल
Jharkhand Tet 2019 : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति बहाली के लिए करेंगे हाईकोर्ट में केस फाइल


Jharkhand Tet 2019 : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट 2016) में सफल अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति (बहाली) के लिए करेंगे हाईकोर्ट में केस फाइल. आपको बता दें कि झारखंड में वर्ष 2013 में पहली झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं दूसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2016 में झारखंड सरकार के द्वारा आयोजन किया गया था. लेकिन तीन से 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक झारखंड टेट (JTET)  पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं की गई है. अभ्यर्थियों का कहना है कि झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) वर्ष 2016 में ली गई थी और ये परीक्षा परीक्षा जिस नियमावली के आधार पर ली गई थी उसने जेटेट (JTET) पास अभ्यर्थियों की एक और परीक्षा का कही भी जिक्र नहीं किया गया है. वहीं दूसरी ओर झारखंड टेट 2013 और 2016 में सफल अभ्यर्थी लगतार सरकार की इस नियमावली कि विरोध कर रहे हैं. क्युकी 2013 और 2016 की नियुक्ति नियमावली में एक और परीक्षा होगी जेटेट (JTET) पास अभ्यर्थियों का इसका जिक्र नहीं किया गया है. झारखंड टेट परीक्षा (Jharkhand TET) पास अभ्यार्थीयों का कहना है कि सरकार पिछले 4 वर्षों से नियुक्ति नियमावली (Niyukti Niyamawali) में संशोधन के नाम पर जेटेट पास अभ्यर्थियों को गुमराह कर रही है. 

झारखंड में अब कक्षा 1 से 8 में शिक्षकों की नियुक्ति अब नई नियमावली (Niyamawali) के अनुरूप होगी. राज्य सरकार झारखंड टेट ( JTET) पास अभ्यर्थियों के एक और परीक्षा लेने की तैयारी पिछले 2 वर्षों से कर रहे हैं लेकिन स्थिति यह है कि झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी नियमावली (Niyamawali) तैयार करने में नाकामयाब रहे. 
                                                             हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेटेट पास अभ्यर्थी एक और परीक्षा वर्ष 2020 में आयोजित की जा सकती है,सरकार नियमावली में संशोधन पिछले 3 सालों से कर रही है। लेकिन 3 से 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक झारखंड सरकार शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन नहीं कर पाए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जेटेट (JTET) पास अभ्यर्थियों के भविष्य अंधकार में है और हजारों अभ्यर्थियों की उम्र (Age) सीमा भी समाप्त होने जा रही है. लाखों झारखंड टेट (Jharkhand TET) पास अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति की राह देख रहे हैं लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है. 

अभ्यर्थियों का कहना है सरकार जल्द से जल्द नियुक्ति (नियुक्ति) करें अगर ऎसा नहीं करती तो अब सरकार के खिलाफ अभ्यर्थी हाईकोर्ट (High Court) में याचिका दायर करने जा रहे हैं। आपको बता दें झारखंड में लगभग 1 लाख से भी ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं झारखंड में आरटीआई (RTI) से मिली सूचना के अनुसार यह जानकारी दी जा रही है। लेकिन सरकार और शिक्षा विभाग का कहना है कि झारखंड में शिक्षकों के लिए बहुत अधिक रिक्ति ( Vacancy) नहीं है. प्राथमिक से लेकर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगभग 1 लाख 54 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं अभ्यार्थियों ने सरकार पर आरोप लगाया है. 

सरकार झारखंड टेट (Jharkhand TET) पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर के गंभीर नहीं है यदि सरकार अब इस मामले को लेकर गंभीर नहीं होते तो अब नियुक्ति के लिए हाई कोर्ट (High Court) का दरवाजा खटखटाएंगे और हाईकोर्ट में शिक्षक नियुक्ति (Shikshak Niyukti) को लेकर की केस दायर कर देंगे।

JTET 2020 झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में बड़ा बदलाव।

JTET 2020 झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में बड़ा बदलाव।
JTET 2019 झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में बड़ा बदलाव।

झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। जेटेट (JTET) 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अगले माह से सुरु होने जा रही है। इसबार परीक्षा के पैटर्न में अभ्यर्थियों को बदलाव देखने को मिलेगा
झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। जेटेट (JTET) 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अगले माह से सुरु होने जा रही है। इसबार परीक्षा के पैटर्न में अभ्यर्थियों को बदलाव देखने को मिलेगा। झारखंड सरकार ने जेटेट (JTET) 2020 में स्नातक स्तर के सवाल पूछने का फैसला लिया है। स्कूली शिक्षा विभाग दूसरी तरफ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर नियमों में इस बार बदलाव करने जा रहा है। इस बार की जेटेट 2020 की परीक्षा में कक्षा 1 से 5 वीं कक्षा में इंटर और 6 से 8 वीं कक्षा तक के लिए स्नातक स्तर के सवाल पूछे जाएंगे। इस साल होने वाली टीईटी परीक्षा में इसे लागू किया जाएगा।

7 साल तक के लिए लागू किया जाएगा टीईटी की सर्टिफिकेट के मान्यता। 

अब झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के मार्कशीट की वैधता 7 साल के लिए मान्य रहेगी।

झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में बदलाव।

इससे पहले अभी तक झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) के परीक्षा में 1 से 5 वीं कक्षा तक के लिए मैट्रिक और 6 से 8 वीं कक्षा तक के लिए इंटर स्तर के प्रश्न पूछे जाते थे। लेकिन अब 6 से 8 वीं कक्षा में शिक्षक बनने के लिए अब अभ्यार्थी जिस विषय में स्नातक होंगे वह मुख्य विषय परीक्षा में बैठेंगे। यानी स्नातक जिस विषय से किय है उसी विषय से सवाल कक्षा 6 से 8 में शिक्षक बनने के लिए पूछा जाएगा।  पढ़ाने के तरीके और उनकी अभिरुचि से भी जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। 

अभी तक देखा जाय तो झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) 2 बार ही हो सकी है।

झारखंड में अभी तक टीईटी 2012 और 2016 में हुई है और 2012-13  टीईटी में 66000 और 2016 में 53000 अभ्यर्थी पास हुए हैं। 2012-13 में क्वालीफाई कर चुके अभी मात्र 12 हजार पास अभ्यर्थियों की बहाली हो पाई है। वहीं 2016 में पास अभ्यर्थियों के लिए अभी तक इन सभी पास अभ्यर्थियों की बहाली नहीं हो पाई है।


अगस्त से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन।

झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET 2020) के लिए इस बार अगस्त के अंतिम सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सुरू होने की उम्मीद है। वहीं अब विभाग इस माह के अंत तक नियमावली (NIYAMAWALI) में बदलाव करने में जुट गई है और इसे इसी माह के अंतिम दिन में कैबिनेट भेजेगा। वहां से मंजूरी के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) को भेजी जाएगी। इसके आधार पर ऑनलाइन आवेदन पत्र और नियुक्ति प्रक्रिया की शुरुआत करेगा।