हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति झारखंड 2020 (TGT-PGT शिक्षक नियुक्ति 2020) {Jharkhand high school teacher Recruitment 2020 }

हाईस्कूल शिक्षक नियुक्ति झारखंड 2020

(TGT-PGT शिक्षक नियुक्ति 2020)
{Jharkhand high school teacher Recruitment 2020 }



झारखंड में हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया मार्च 2020 सुरु होगी! नई सरकार में नियुक्ति टीजीटी-पीजीटी  (TGT,PGT) अभ्यर्थियों के लिए जल्द ही खुशख़बरी मिलेगा।
Post Graduate Teacher and Trend Graduate Teacher Recruitment 2020 is very soon in jharkhand high school.
झारखंड हाई स्कूल में जितने भी शिक्षकों के रिक्त पद हैं उन पर नई सरकार में नियुक्ति सुरु करेंगी!

उच्च, तकनीकी शिक्षा और कौशल विकास के प्रधान सचिव ने जानकारी देते हुए बताए हैं
कि झारखंड हाई स्कूल में शिक्षकों की भारी कमी को देखते हुए मार्च 2020 तक नई रिक्त
पदों में बहाली लिए जायेंगे। जितने भी झारखंड हाई स्कूल और प्लस टू में रिक्त पद है
उसमें 2020 में बहाली सुरु होगी!

झारखंड हाई स्कूल शिक्षक भर्ती 2020 कितने पदों में बहाली होगी इसकी जानकारी
जल्द jssc जेएसससी के द्वारा घोषित किया जाएगा! अधिक जानकारी के लिए
JSSC के इस लिंक पर किलिक http://jssc.nic.in करके जानकारी ले सकते है!

Jharkhand teacher recruitment 2020 is coming soon.


प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक नियुक्ति झारखंड 2020

(कक्षा 1 से 8 तक)

झारखंड में प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में 1 से लेकर 8 तक  में 12000 शिक्षकों की नियुक्ति मार्च में शुरु होगी ! जिसमें JTET 2013, JTET 2017 पास अभ्यर्थी भाग लेंगे। JTET Mains Exam मार्च में शुरु होने की संभावना है।

झारखंड टेट मेंस परीक्षा 2020 को लेकर अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति के लिए होड़ मचा हुआ है, जेटेट पास एक लाख तीन हजार ( 1.3 लाख ) है जो जेटेट मेंस परीक्षा में बैठ सकते है, इतना ही नहीं सीटीईटी ( CTET ) पास अभ्यर्थी भी जेटेट मेंस परीक्षा दे सकते है। अधिक जानकारी के लिए floow करें   http://jac.jharkhand.gov.in/jac/
झारखंड में शिक्षक नियुक्ति के लिए बी एड ( B.ED pass) पास भी अब प्राथमिक शिक्षक बन सकते है।

राज्य सरकार को इस नई नियमावली में एक बार पुनः संशोधन करना होगा ! Jharkhand Primary Teacher Requirement 2020 is coming soon.



➤झारखंड शिक्षक भर्ती 2020 मार्च से सुरु होगी इसकी अधिक जानकारी के लिए Follow करें।



➨➤झारखंड हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति 2020 से संबंधित कोई भी जानकारी के लिए COMENT कर सकते है!!


1 comment:

  1. Government ko saaririk sikcha physical education ko dhyan m rakhkar adhunik sikchapathyaakarm me sammilit karna cahye agar ap saririk swastya k bina achi sikcha ki kalpna karna sambhawtaaa nahin hai

    ReplyDelete