Bihar shikshak bahali में bihar tet pass अभ्यर्थियों को मिले प्राथमिकता.

बिहार शिक्षक बहाली में बिहार टेट पास अभ्यर्थियों को मिले प्राथमिकता.
Bihar shikshak bahali में bihar tet pass अभ्यर्थियों को मिले प्राथमिकता.


बिहार में 100000 से भी ज्यादा शिक्षकों की बहाली (नियोजन) प्रक्रिया अगले माह यानी सितंबर शुरू होने जा रहे है। बिहार टेट सीटेट पास अभ्यर्थी काफी लंबे समय से शिक्षक बहाली प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे थे। ऐसे में बिहार सरकार ने अचानक ये नोटिस जारी किया की अब शिक्षक बहाली (शिक्षक नियोजन) के लिए अभ्यर्थियों से आवेदन 18 सितंबर से ली जाएगी। इससे पहले 26 अगस्त से आवेदन पत्र जमा करना की बात कही थी लेकिन फिर बाद में विभाग (अधिकारी) को यह फैसला लेना पड़ा। वहीं दूसरी तरफ बिहार सरकार शिक्षा विभाग ने नियमावली में बदलाव किया है और अब कक्षा 1 से लेकर 5 तक में शिक्षक बनने के नियमों में कुछ बदलाव किया है।
बिहार सरकार शिक्षा विभाग ने जो नई नियमावली जारी की है उसके अन्तर्गत कक्षा 1 से लेकर 5 वीं तक के शिक्षकों की बहाली प्रक्रिया में अब B.Ed वाले अभ्यर्थियों से भी आवेदन लिया जाएगा। यहां आप आपको बता दे कक्षा 1 से लेकर के 8 तक में शिक्षक बनने के लिए अभ्यर्थियों से जो आवेदन लेने की तारीख तय की थी उसमें बिहार सरकार शिक्षा विभाग ने 26 अगस्त की तारीख तय की थी।  लेकिन अब इसमें कुछ बदलाव किया है अब 18 सितंबर से अभ्यर्थियों के द्वारा आवेदन लिया जाएगा।

ऐसे में आपको बता दे यहां पर एक ब्रेकिंग न्यूज़ आप सभी अभ्यार्थियों के लिए कि बिहार सरकार के सचिवाय में टीईटी (टेट) पास तरह-तरह के अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं।
 बिहार टीईटी (बिहार टेट) पास अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें शिक्षक बहाली (शिक्षक नियोजन) की प्रक्रिया में पहली प्राथमिकता मिलनी चाहिए उसके बाद सीटेट की परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को लेना चाहिए। दूसरी तरफ एनआईओएस से डीएलएड करने वाले अभ्यर्थियों का कहना है कि उन्हें पहली प्राथमिकता मिलना (पहले) चाहिए। क्योंकि वे पहले से शिक्षक है और शिक्षक को हमेशा से प्राथमिकता देना चाहिए क्योंकि उनके पास बच्चों को पढ़ाने और समझाने का अच्छा अनुभव है। बच्चों को पढ़ाने का अनुभव है इसलिए उन्हें प्राथमिकता (पहले) मिलनी चाहिए।

इसके बाद बिहार शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिलना चाहिए फिर जो सीटें बच जाएगी उन सभी सीटों पर सीटेट की परीक्षा में पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जानी चाहिए।

बिहार सरकार शिक्षा विभाग ने दिया वाली में बड़ा बदलाव किया है वर्ष 2012 की नियमावली के आधार पर शिक्षकों की भारी होने जा रही है। 2012 की नियमावली में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है कि सीटेट या फिर बीटेट को प्राथमिकता मिले। बिहार शिक्षक बहाली नियमावली 2012 के अंतर्गत स्पष्ट दिया गया है बिहार टेट और सीटेट दोनों एक समान है और किसी भी अभ्यर्थी को प्राथमिकता नहीं मिलेगी

Bihar shikshak bahali तिथि बढ़ाने पर अभ्यार्थी मोर्चा ने जताई नाराजगी।

Bihar shikshak bahali तिथि बढ़ाने पर अभ्यार्थी मोर्चा ने जताई नाराजगी।
Bihar shikshak bahali तिथि बढ़ाने पर अभ्यार्थी मोर्चा ने जताई नाराजगी।


बिहार के प्रारंभिक स्कूलों में 1 लाख शिक्षकों की बहाली की प्रक्रिया करीब 1 महीने आगे बढ़ाए जाने पर bihar tet ctet उत्तीर्ण शिक्षक वाली मोर्चा ने कड़ी नाराजगी जताई है। Bihar shikshak bahali मोर्चा के प्रदेश संयोजक सोनू कुमार सोनी ने कहा कि करीब 2 महीने पूर्व बहाली की घोषणा की गई,उसके बाद रोस्टर और रिक्तियों की मांग को लेकर राज्य सरकार ने bihar के सभी जिला के अधिकारियों को पत्र भेजा। तय समय सीमा के भीतर कई जिलों से रिपोर्ट नहीं आई लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई करने के बजाय सरकार ने bahali की तिथि को 1 महीने के लिए और आगे बढ़ा दिया।

श्री सोनी कुमार सोनी ने कहा कि ऐसा लगता है कि rajya sarkar इसे अपना चुनाव का मुद्दा बनाकर अपना हित साधना चाहती है। अभ्यर्थियों ने कहा यदि 18 सितंबर से आवेदन नहीं लिया जाता तो bihar सरकार के खिलाफ आंदोलन को बाध्य होगा। Bihar shikshak bahali की तिथि बढ़ने से एक तरफ हजारों अभ्यर्थियों में खुशी का माहौल है तो दूसरी ओर नाराजगी भी है।
अभ्यर्थियों का कहना है नियोजन प्रक्रिया 26 august से शुरू होने वाली थी हम सब काफी खुश थे लेकिन विभाग ने तिथि बढ़ा दी और लाखों अभ्यर्थियों के सपनों पर पानी फेर दिया। हालांकि शिक्षा विभाग (shiksha vibhag) की माने तो बहुत सारे जिलों से रिक्त पदों की सूची नहीं जारी करने के कारण उन्हें यह फैसला लेना पड़ा। अधिकारियों ने कई जिलों के हेडमास्टर को चेतावनी भी दी है कि तय समय सीमा के भीतर रिक्त पदों की सूची तैयार करके विभाग (vibhag) को दे नहीं तो करवाई की जायेगी।

Bihar Board 2020 - मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर बड़ी खबर।

बिहार बोर्ड (Bihar Board) 2020 मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर बड़ी खबर।
Bihar Board 2020 - मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर बड़ी खबर।

वैसे बिहार बोर्ड हमेशा से ही अपने कार्यों को लेकर काफी चर्चित रहे हैं लेकिन पिछले कुछ वर्षों से बिहार बोर्ड अपने रिजल्ट (result) प्रकाशन को लेकर काफी चर्चित बना हुआ है। आपको बता दें वर्ष 2019 में हुए मैट्रिक(matric) और इंटर (inter) परीक्षा का रिजल्ट बिहार बोर्ड ने सिर्फ 1 महीने में जारी कर पूरे भारत में एक नया रिकॉर्ड (recourd) बना लिया सभी बोर्ड से पहले रिजल्ट जारी कर। खास बात यह भी है कि बिहार बोर्ड ने सिर्फ 1 माह में ही कॉपी जांच (copy checking) और रिजल्ट भी जारी किया मैट्रिक (matric) और इंटर (inter) दोनों का।

 हालांकि वर्ष 2020 में होने वाले परीक्षा के पैटर्न में बदलाव किया गया है,बिहार बोर्ड (bihar board) की माने तो छात्रों के हितों को ध्यान में रखकर बोर्ड अध्यक्ष आनंद किशोर ने यह फैसला लिया है। 

इस बार परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप (objective type) के प्रशन पूछे जाएंगे अधिकतर ताकि छात्रों को इसका अधिक से अधिक फायदा मिल सकें। वैसे तो अब बिहार बोर्ड अच्छा मार्क्स लाने वाले मैट्रिक इंटर के छात्र छात्राओं को बिहार बोर्ड छात्रवृत्ति भी देते हैं। बिहार बोर्ड की माने तो 2020 में होने वाले मैट्रिक (matric) इंटर (inter) परीक्षा को लेकर सभी तरह की तैयरियां पूरी कर ली गई है और छात्रों को ध्यान में रखकर प्रश पत्र (question paper) तैयार किया जा रहा है। बोर्ड अधिकारियों की मानें तो परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई हैं और अभी से सभी तरह के कार्यों को पूरा किया जा सके ताकि तय समय पर बिहार बोर्ड (bihar board) 2020 मैट्रिक (matric) और इंटर (inter) की परीक्षा का आयोजन कर सके 2020 में।

CTET December 2019 Notification जारी। CTE 2019 का परीक्षा 8 दिसंबर को.

CTET December 2019 Notification जारी। CTE 2019 का परीक्षा 8 दिसंबर को.

CTET December 2019 Notification जारी। CTE 2019 का परीक्षा 8 दिसंबर को.

*ब्रेकिंग न्यूज़....*
*अगली ✍CTET की परीक्षा : 08/12/2019*
     *♈Apply तिथि: 19-08-2019♈*
*CTET December 2019 :* सीबीएसई ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी 2019) की तिथि घोषित कर दी है। सीबीएसई ने ऐलान किया है कि सीटीईटी के 13वें संस्करण का आयोजन 8 दिसंबर, 2019 को किया जाएगा। सीटीईटी दिसंबर 2019 की परीक्षा पूरे देश में 110 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित होगी। सीटीईटी दिसंबर परीक्षा 2019 ( CTET December 2019 Notification ) 19 अगस्त को जारी होगा। नोटिफिकेशन में परीक्षा की भाषा, योग्यता, सिलेबस, शुल्क, शहर समेत तमाम जानकारियां होंगी। सीटीईटी नोटिफिकेशन www.cbse.nic.in पर जारी होगा। 
CTET December 2019 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 19 अगस्त से शुरू होगी। ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 18 सितंबर, 2019 तय की गई है। 23 सितंबर, 2019 दोपहर 03.30 बजे तक फीस का भुगतान किया जा सकेगा। 
आपको जानकारी के लिए बता दे कि सीबीएसई (CBSE) द्वारा वर्ष में दो बार (जुलाई एवं दिसंबर) सीटीईटी परीक्षा आयोजित की जाती है। 7 जुलाई को आयोजित हुई सीटीईटी (CTET) परीक्षा का रिजल्ट 30 जुलाई को आया था। सीटेट जुलाई में 29 लाख 22 हजार अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इसमें 23 लाख 77 हजार अभ्यर्थी शामिल हुए थे। सीबीएसई की मानें तो पहली बार सीटीईटी का परिणाम मात्र 23 दिनों में जारी किया गया है। इनमें से 3.52 लाख अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे। परीक्षा 114 शहरों में हुई थी।

*कक्षा 1 से 5 वीं कक्षा के लिए पेपर नंबर 1 और 6 से 8वीं कक्षा तक के लिए पेपर 2 का आयोजन होता है।*

                    *♈धन्यवाद♈*

bihar primary teacher vacancy 2019

bihar primary teacher vacancy 2019

bihar primary teacher vacancy 2019 

पटना : bihar primary teacher vacancy 2019 को का इंतजार करने वाले लाखों लोगों के लिए एक अच्छी खबर है। आपको बता दें बिहार में 1 लाख शिक्षकों की बहाली के लिए 26 अगस्त से अभ्यर्थी  bihar primary teacher Job के लिए आवेदन कर सकते है। वैसे आवेदन कैसे करना है, कौन- कौन कर सकता है,कहा करना है तो सबसे पहले जान लेते है:-

आवेदन कौन- कौन कर सकता है bihar primary teacher vacancy 2019 में:-

आवेदन करने के लिए बिहार सरकार (Bihar government's) शिक्षा विभाग (shisksha vivag) के द्वारा जारी नियोजन की अधिसूचना के अनुसार वहीं अभ्यर्थी आवेदन कर सकते जो शिक्षक पात्रता परीक्षा पास हो और जिन्होंने बीएड या फिर डीएलएड कर रखा है। इस बार बिहार में होने वाली bihar primary teacher bahali में अप्रशिक्षित अभ्यर्थी को आवेदन करने का मौका नहीं दिया गया है। हालांकि इस शिक्षक बहाली की प्रक्रिया में बीटेक (Btech), बीसीए (Bca), एमसीए (Mca) वाले भी अभ्यर्थी शिक्षक बनने के लिए योग्य माने गए हैं लेकिन उन्हें प्रशिक्षित अर्थात बीएड का डिग्री उनके पास होना चाहिए और शिक्षक पात्रता परीक्षा में भी पास होना अनिवार्य है बिहार के primary teacher bahali में भाग लेने के लिए। 

आवेदन कैसे करना है bihar primary teacher bahali 2019 में :-

आवेदन इस बार ऑनलाइन (Online) नहीं लिया जाएगा अभ्यर्थियों को हाथों हाथ या फिर स्पीड पोस्ट (Speed Post) के माध्यम से आवेदन पत्र जमा करना होगा।

कहा करना है bihar primary teacher bahali 2019 के लिए आवेदन:-

आवेदन करने के लिए आपके पास बहुत सारे चॉइस (choice) दी गई है। आपको बता दे बिहार में शिक्षकों का नियोजन अभी तक होता रहा है और 2019 से पहले भी नियोजन ही हुआ है। ये जानकर आपको हैरानी होगी की बिहार 3 लाख 75 हजार पहले से नियोजित शिक्षक ( niyojit shikshak) कार्यरत है। अब बिहार सरकार 2019 में भी TET पास अभ्यर्थियों को एक बार फिर से नियोजन ही करने वाली है। चौकानी वाली बात ये है कि सुप्रीम कोर्ट के कड़ी टिप्पणी के बाद भी बिहार सरकार TET पास अभ्यर्थियों को नियोजन (niyojan) करने जा रही है। सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) आप का कहना था TET पास की नियोजन ( niyojan) हो ही नही सकता बल्कि टीईटी पास का नियुक्ति (niyukti) होना चाहिए।

madhyamik aur ucch madhyamik shikshak niyojan schedule

madhyamik aur ucch madhyamik shikshak niyojan schedule
madhyamik aur ucch madhyamik shikshak niyojan schedule

पटना : Bihar राज्य में madhyamik aur ucch madhyamik शिक्षकों की बहाली के लिए नियोजन इकाइया तैयार है और इसके लिए विषयवार रोस्टर पंजी भी तैयार हो गई है। यह रिक्त पदों के सापेक्ष विषयवार तैयार हुई है तकरीबन 40000 madhyamik aur ucch madhyamik शिक्षकों की बहाली नियोजन इकाइयों द्वारा की जानी है। इसके लिए 27 अगस्त से 27 सितंबर तक आवेदन लिए जायंगे। shiksha vibhag के आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि जिलों द्वारा नियोजन इकाई बार रिक्त पदों एवं आवश्यक अतिरिक्त पदों की गिनती के बाद विषयवार रोस्टर पंजी को अंतिम रूप दिया गया है। madhyamik aur ucch madhyamik शिक्षकों की बहाली के लिए संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों को राज्य स्तर पर ट्रेनिंग दी जा चुकी है। Bihar rajya के सभी जिलों में जिला स्तर पर भी ट्रेनिंग दे दी गई है। आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक अब 16 अगस्त तक क्षेत्रीय शिक्षा उप निदेशक के स्तर पर रोस्टर क्लियरेंस किए जाएंगे। 21 अगस्त तक जिलों द्वारा कोटिवार- विषयवार रिक्ति नियोजन इकाई सौंपी जायेगी। 26 अगस्त तक नियोजन इकाइयों द्वारा कोटिवार- विषयवार रिक्ति प्रकाशित की  जायेगी। 27 अगस्त से 26 सितंबर 2019 तक यदि आप इक्षुक है शिक्षक बनने के लिए तो आवेदन आप कर सकते है.
 27 सितंबर से 9 अक्टूबर तक मेघा सूची की तैयारी की जायेगी।
 मेघा सूची का प्राप्त आवेदकों का अनुमोदन नियोजन समितियों के द्वारा 14 अक्टूबर 2019 तक होगा
➽ 19 अक्टूबर तक औपबंधिक मेघा सूची जारी होगी.
➽ इस पर 21 अक्टूबर से 4 नवंबर तक आपत्ति लिए जाएंगे.
➽ 11 नवंबर को आपत्तियों का निराकरण होगा.
➽ अंतिम मेधा सूची 15 नवंबर को जारी होगा.
➽ प्राप्त मेघा सूची के अनुसार अभ्यर्थियों के मूल प्रमाण पत्रों का भी मिलान किया जायेगा और यह कार्य 18 नवंबर 2019 से 22 नवंबर 2019 तक होगा.
➽ 25 नवंबर 2019 को बिहार के सभी जिला परिषद इकाई द्वारा मेघा सूची का अनुमोदन होगा।
➽ 26 नवंबर 2019 को बिहार के सभी नियोजन इकाई के द्वारा मेघा सूची का सभी अभ्यर्थियों के लिए वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा.
➽ 29 नवंबर 2019 तक बिहार राज्य के सभी जिला स्तर पर नियोजन इकाई के द्वारा काउन्शिलिंग हो जाने के उपरांत नियोजन पत्र निर्गत किए जाएंगे।

bihar board grace marks 2019 matric inter

bihar board grace marks 2019 matric inter

Bihar board grace marks 2019 matric inter ke chatro ke liye khushkhabri hai. intermediate result se pahle bihar board ne jaruratmand pariksharthi ko gresh ank dene ki niyamawali tai kar sakti hai. aapko Bata de is baar jo 2018 ki board pariksha hua that usme mein adhiktam 10 fisadi tak garace ank diye gaye hain.

bhasha vishay me fail ho jaane par kya ho sakta hai--

Wohi bhasha vishay ki baat kare to yadi koi chatra bhasha vishay mein fail ho jate hain to is vishay mein chhatron ko koi grace ank nahin milega. 
Board ki aur se jari nyi niyamawali ke anusar koi chatra yadi kisi ek vishay mein fail ho gaya to chatra ko pass karane ke liye adhiktam 10 fisedi tk grace ank dega yadi koi chatra 2 vishay mein fail ho jate hain to unhe 5 fisadi tak grace ank diya jata hai. 

aapko Bata de bihar board varsh 2019 mein 12 fishadi se 14 fishshadi tak adhiktam grace ank de sakta ha.
varsh 2018 mein 10 fisadi tak grace ank diye gaye the 
wahai varsh 2017 mein 8 fisadi tak garace ank diiye gaye the. 
2 vishay mein char char fishadi tak grace ank diye gaye hain. 

Bihar board ne matric ki chhatron ko grace marks diya jayega ya nahin diya jayega isko lekar abhi tak koi bhi adhikarik roop se ghoshna nahin ho pai hai. aap ko bata de ke varsh 2018 mein matric pariksha ke abhyarthiyo ko grace ank nahin diya gaya tha lekin varsh 2017 mein matric pariksha akhiyon ko grace aankhen mila tha. 
Wahi copy janch hone ke baad ya spasht ho payega ki bihar board matric evam inter ki abhiyarthiyo ko kitna ank de sakte hain bihar board.

पटना जिला के अन्तर्गत बिहार उच्च माध्यमिक विद्यालय में विषयवार और विद्यालयवार शिक्षकों के खाली पड़े पदों का विवरण। 5th Phase वर्ष 2016 का रिक्त पद कुछ इस

पटना जिला के अन्तर्गत बिहार उच्च माध्यमिक विद्यालय में विषयवार और विद्यालयवार शिक्षकों के खाली पड़े पदों का विवरण। 5th Phase वर्ष 2016 का रिक्त पद कुछ इस

पटना जिला के अन्तर्गत बिहार उच्च माध्यमिक विद्यालय में विषयवार और विद्यालयवार शिक्षकों के खाली पड़े पदों का विवरण। 5th Phase वर्ष 2016 का रिक्त पद कुछ इस प्रकार है भाषा समूह( Language), विज्ञान (Science) समूह , कला (Arts) समूह, वाणिज्य(Commerce) समूह में खाली पदों का विवरण कुछ इस प्रकार है।

देखें।



Bihar shikshak niyojan 2019 में अब तक के रिक्तियों को नए नियोजन में जोड़ा जयेगा।

2014 15 के बिहार शिक्षक नियोजन (Bihar shikshak niyojan) से अब तक की रिक्तियों को नए नियोजन में जोड़ा जाएगा।
Bihar shikshak niyojan 2019 में अब तक के रिक्तियों को नए नियोजन में जोड़ा जयेगा।

बिहार में शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया 4 वर्षों के लंबा इंतजार के बाद वर्ष 2019 में सुरू होने जा रही है वैसे में अब अभ्यर्थियों कि मांग है 2019 तक के रिक्तियों को जोड़कर बिहार में शिक्षक नियोजन (bihar shikshak niyojan) की प्रकिया शुरू करे सरकार। आपको बता दे 2019 में हो रहे शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया में 2014-15 से अब तक नियोजन (niyojan) की शेष रह गई रिक्तियों को ही भरा जाना है। वैसे में इस आशय के बाद जो अधिकारिक संकेत मिले हैं इस  बात से यह साफ हो गया है कि 2016 के शिक्षक नियोजन (shikshak niyojan) की प्रक्रिया में जो सीटें खाली रह गई थी इन पदों के लिए अब बिहार सरकार दूसरी सूची नहीं जारी करने जा रही है।

जिले के 23 प्रखंडों और सात नगरीय निकायों से जुटाई जा रही जानकारी के मुताबिक 2014-15 के बाद खाली रह गई सीटों की जानकारी जुटाई जा रही है।

इसमें जिले के सभी 23 प्रखंड और सात नगर निकायों से अभी भी शिक्षक नियोजन (shikshak niyojan) कि यह जानकारी जुटाई जा रही है इसके अंतर्गत इसके लिए बकायदा रोस्टर तैयार किया जा रहा है। अकेले पांचवें चरण में खाली रह गई रिक्तियों की संख्या 753 है। वहीं पांचवें चरण में 908 में से केवल 155 पद ही भरे जा सके इसी तरह पिछले योजनाओं की जानकारी भी जुटाई जा रही है। जानकारी के मुतबिक यहां तक की काउंसलिंग के बाद निकाली गई मेरिट में 223 अभ्यर्थियों में से 155 अभ्यार्थी ही नियुक्ति (niyukti) पत्र लेने आए। गौरतलब है कि वर्ष 2012 के शिक्षक नियोजन के नियोजन में समायोजित किया गया था विद्यार्थी व टीचर अनुपात के आधार पर सीट संख्या तय की जाएगी। बिहार में शिक्षक नियोजन (shikshak niyojan) हेतु रोस्टर फाइनल क्लियर करने का को समय निर्धरित है वो समय सीमा 16 अगस्त है इस अवधि तक हर हाल में रोस्टर फाइनल करना जरूरी है। इसमें आरक्षण कोटा (reservation policy) को ध्यान रख कर है जारी किया जाएगा और वहीं  खास तौर पर इसमें शिक्षक व छात्र अनुपात के आधार पर स्कूल में किस विषय (subject) में कितना खाली है इन सभी सीटों की संख्या तय की जाएगी। जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना हरी प्रसाद ने बताया कि शिक्षक नियोजन में पुराने समय के नियोजित शिक्षकों (niyojit shikshak) के खाली पदों पर नियोजन (niyojan) किया जाएगा हालांकि इस संबंध में अपनाई जा रही प्रक्रिया का फाइनल होना बाकी है।

bihar teacher vacancy- शिक्षकों के एक लाख रिक्त पदों पर बहाली करे सरकार

bihar teacher vacancy- शिक्षकों के एक लाख रिक्त पदों पर बहाली करे सरकार
bihar teacher vacancy- शिक्षकों के एक लाख रिक्त पदों पर बहाली करे सरकार

पटना : कुछ दिनों से बिहार में शिक्षकों के एक लाख बहाली की चर्चा काफी जोरों से तूल पकड़ ली है पर जमीन की वास्तविकता कुछ और ही है। डीईओ से मिली जानकारी के अनुसार उनका कहना है कि 2016 में रिक्त रहे पदों पर ही वाली प्रक्रिया होनी है अर्थात छठे चरण शिक्षक नियोजन में जो सीटें खाली रह गई थी उन्हें खाली सीटों को भरा जाना है

आपको बता दें कि नए सृजित पदों पर बहाली नहीं होगा इससे हर जिलें में लगभग 1000 से 1200 खाली रह जा रही है यह सभी सूचनाएं डीईओ द्वारा प्राप्त की जा रही है। अभ्यर्थियों ने सरकार पर आरोप लगाया कि इस तरह का जुमलेबाजी अभ्यार्थियों को सिर्फ और सिर्फ सरकार ठगने के लिए कर रही हैं। सरकार का कहना था एक लाख शिक्षकों की बहाली करेंगे लेकिन एक लाख शिक्षकों की बहाली के नाम पर सरकार खानापूर्ति कर रहे हैं। बिहार सरकार आरटीई एक्ट के नियमों का धज्जियां उड़ा रही है इस नियम के अनुसार 30 बच्चों पर एक शिक्षक का होना अनिवार्य है। लेकिन बिहार सरकार और अधिकारी  इस नियम को पालन नहीं कर रही है अब अभ्यर्थी हाईकोर्ट जाने कि तैयारी के मूड में हैं।
उनका यह भी कहना है कि अन्य राज्यों में सीटेट पास अभ्यर्थियों को मौका नहीं मिलता है तो फिर बिहार में अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों को मौका क्यों मिलना चाहिए। बिहार टीईटी की परीक्षा में पास अभ्यर्थियों को प्राथमिकता मिले और अन्य राज्यों के अभ्यार्थियों पर रोक लगाने के लिए यहां भी सरकार को डोमिसाइल नीति लागू करना चाहिए। इससे अन्य राज्यों के अभ्यर्थियों पर रोक लगाया जा सकता है चुकी अन्य पड़ोसी राज्यों में भी स्थानीय नीति लागू है। वहीं दूसरे और हालात को देखकर सरकार का मानना है कि बिहार में भी डोमिसाइल नीति लागू करना जरूरी है ताकि यहां के बेरोजगार युवकों को रोजगार मिल सके।

Jharkhand Tet 2019 : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति बहाली के लिए करेंगे हाईकोर्ट में केस फाइल

Jharkhand Tet 2019 : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति बहाली के लिए करेंगे हाईकोर्ट में केस फाइल
Jharkhand Tet 2019 : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति बहाली के लिए करेंगे हाईकोर्ट में केस फाइल


Jharkhand Tet 2019 : झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (जेटेट 2016) में सफल अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति (बहाली) के लिए करेंगे हाईकोर्ट में केस फाइल. आपको बता दें कि झारखंड में वर्ष 2013 में पहली झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा एवं दूसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2016 में झारखंड सरकार के द्वारा आयोजन किया गया था. लेकिन तीन से 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक झारखंड टेट (JTET)  पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति नहीं की गई है. अभ्यर्थियों का कहना है कि झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) वर्ष 2016 में ली गई थी और ये परीक्षा परीक्षा जिस नियमावली के आधार पर ली गई थी उसने जेटेट (JTET) पास अभ्यर्थियों की एक और परीक्षा का कही भी जिक्र नहीं किया गया है. वहीं दूसरी ओर झारखंड टेट 2013 और 2016 में सफल अभ्यर्थी लगतार सरकार की इस नियमावली कि विरोध कर रहे हैं. क्युकी 2013 और 2016 की नियुक्ति नियमावली में एक और परीक्षा होगी जेटेट (JTET) पास अभ्यर्थियों का इसका जिक्र नहीं किया गया है. झारखंड टेट परीक्षा (Jharkhand TET) पास अभ्यार्थीयों का कहना है कि सरकार पिछले 4 वर्षों से नियुक्ति नियमावली (Niyukti Niyamawali) में संशोधन के नाम पर जेटेट पास अभ्यर्थियों को गुमराह कर रही है. 

झारखंड में अब कक्षा 1 से 8 में शिक्षकों की नियुक्ति अब नई नियमावली (Niyamawali) के अनुरूप होगी. राज्य सरकार झारखंड टेट ( JTET) पास अभ्यर्थियों के एक और परीक्षा लेने की तैयारी पिछले 2 वर्षों से कर रहे हैं लेकिन स्थिति यह है कि झारखंड सरकार के शिक्षा विभाग 3 वर्ष बीत जाने के बाद भी नियमावली (Niyamawali) तैयार करने में नाकामयाब रहे. 
                                                             हालांकि सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेटेट पास अभ्यर्थी एक और परीक्षा वर्ष 2020 में आयोजित की जा सकती है,सरकार नियमावली में संशोधन पिछले 3 सालों से कर रही है। लेकिन 3 से 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक झारखंड सरकार शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन नहीं कर पाए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि जेटेट (JTET) पास अभ्यर्थियों के भविष्य अंधकार में है और हजारों अभ्यर्थियों की उम्र (Age) सीमा भी समाप्त होने जा रही है. लाखों झारखंड टेट (Jharkhand TET) पास अभ्यर्थी शिक्षक नियुक्ति की राह देख रहे हैं लेकिन सरकार का ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है. 

अभ्यर्थियों का कहना है सरकार जल्द से जल्द नियुक्ति (नियुक्ति) करें अगर ऎसा नहीं करती तो अब सरकार के खिलाफ अभ्यर्थी हाईकोर्ट (High Court) में याचिका दायर करने जा रहे हैं। आपको बता दें झारखंड में लगभग 1 लाख से भी ज्यादा शिक्षकों के पद खाली हैं झारखंड में आरटीआई (RTI) से मिली सूचना के अनुसार यह जानकारी दी जा रही है। लेकिन सरकार और शिक्षा विभाग का कहना है कि झारखंड में शिक्षकों के लिए बहुत अधिक रिक्ति ( Vacancy) नहीं है. प्राथमिक से लेकर के उच्च प्राथमिक विद्यालय में लगभग 1 लाख 54 हजार शिक्षकों के पद खाली हैं अभ्यार्थियों ने सरकार पर आरोप लगाया है. 

सरकार झारखंड टेट (Jharkhand TET) पास अभ्यर्थियों की नियुक्ति को लेकर के गंभीर नहीं है यदि सरकार अब इस मामले को लेकर गंभीर नहीं होते तो अब नियुक्ति के लिए हाई कोर्ट (High Court) का दरवाजा खटखटाएंगे और हाईकोर्ट में शिक्षक नियुक्ति (Shikshak Niyukti) को लेकर की केस दायर कर देंगे।

Bihar Board Result घोषित रिजल्ट में अच्छा मार्क्स लाने वाले 2 लाख 80 हजार छात्रों को मिलेगा छात्रवृत्ति।

Bihar Board Result घोषित रिजल्ट में अच्छा मार्क्स लाने वाले 2 लाख 80 हजार छात्रों को मिलेगा छात्रवृत्ति।
Bihar Board Result घोषित रिजल्ट में अच्छा मार्क्स लाने वाले 2 लाख 80 हजार छात्रों को मिलेगा छात्रवृत्ति।

बिहार बोर्ड से पास मैट्रिक और इंटर के जबरदस्त रिजल्ट आने के बाद इस बार 2 लाख 80 हजार छात्रों को छात्रवृत्ति देगा। आपको बता दे इसकी घोषणा बिहार बोर्ड (Bihar Board) के अध्यक्ष आनंद किशोर और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की अहम बैठक में ये फैसला लिया गया। जो भी छात्र- छात्रा मैट्रिक और इंटर में 75 फीसदी या उससे मार्क्स लाए हैं तो उन्हें यह छात्रवृत्ति दी जाएगी। बिहार के 2 लाख 80 हजार छात्र- छात्राओं की सूची मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार को भेज दी गर्इ है मानव संसाधन विकास मंत्रालय (HRDM), भारत सरकार द्वारा दी जाने वाली इस छात्रवृत्ति में शामिल छात्र- छात्राओं को स्नातक की पढ़ाई के लिए 10 हजार की वार्षिक छात्रवृत्ति दी जाती है, जिसे 3 वर्ष तक दिया जाता है। वहीं स्नातकोत्तर के लिए 20 हजार छात्रवृत्ति दी जाती है।
सूबे की बात करें तो इस छात्रवृत्ति में सबसे ज्यादा पटना के एएन कॉलेज के विद्यार्थी शामिल हैं। एएन कॉलेज से 191 विद्यार्थी चयनित हुए हैं। इसके बाद कॉलेज ऑफ कॉमर्स के छात्र- छात्राओं शामिल हैं। बिहार के लगभग 900 से अधिक कॉलेज और 500 के लगभग स्कूल शामिल हैं।

बिहार के 14000 हजार छात्र-छात्राओं को मिलेगी यह छात्रवृत्ति

इस छात्रवृत्ति का लाभ बिहार (Bihar) के सभी वर्गों के विद्यार्थियों को दी जायेगी। इनमें विज्ञान (Science), कला (Arts) और वाणिज्य (Commerce) संकाय के विद्यार्थी शामिल होते हैं। छात्रवृत्ति अक्टूबर से मिलनी शुरू होगी। इनमें 14 हजार 203 छात्राएं भी शामिल हैं। इंजीनियरिंग कॉलेज में बीटेक से स्नातक करने वाले छात्रों को केवल स्नातक तक ही यह छात्रवृत्ति दी जाती है।

हर साल देशभर के 2 लाख 80 हजार छात्र- छात्राओं को होगा इसका लाभ

यह छात्रवृत्ति भारत के सभी राज्यों के बोर्ड के छात्र और छात्राओं को दी जाती है। खास बात ये है कि इनमें नेशनल बोर्ड (National Board) के छात्र- छात्राओं को शामिल नहीं किया जाता है। साथ ही राज्य बोर्ड से प्लस टू करने वाले 82000 हजार छात्र और छात्राओं को यह छात्रवृत्ति दी जाती है। इनमें 41000 हजार छात्र और 41000 हजार छात्राएं शामिल होती हैं।

bihar teacher niyojan 2019 और vacancy notification 2019 देखे पूरा विवरण

Bihar Teacher Niyojan 2019 और Vacancy Notification 2019 देखे पूरा विवरण.
Bihar Teacher Niyojan 2019 और Vacancy Notification 2019 देखे पूरा विवरण.

बिहार शिक्षक नियोजन 2019 में कक्षा 1 से 8 में देखें किस प्रखंड में कितना सीटें खाली है.
जैसे की आप सभी को मालूम होगा बिहार में 1 लाख से भी ज्यदा शिक्षको की नियोजन (Bihar Teacher Niyojan) बिहार सरकार अगस्त में सुरु करने जा रही है .आप सभी शिक्षक बनने वालें अभ्यर्थियों को बता दे वर्ष 2019 में बिहार सरकार बिहार शिक्षक नियोजन 2019 (Bihar Teacher Niyojan 2019)  के नियमावली में थोडा बदलाव किया हैं . अभी तक बिहार में अप्रशिक्षित (Untrained) अभ्यर्थी भी शिक्षक नियोजन में भाग ले सकते थे लेकिन वर्ष 2019 में बिहार में होने वाली शिक्षक नियोजन में सिर्फ प्रशिक्षित (Trained) और टेट (TET) पास अभ्यर्थी ही शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं.


बिहार में शिक्षक बहाली के लिए मेरिट लिस्ट इस तरह से तैयार की जाती है।

देखे किस प्रखंड में कितना शिक्षक कार्यरत है और कितना सीटें खाली (Vaccines) हैं -

बिहार शिक्षक नियोजन 2019 (Bihar Teacher Niyojan 2019) के तहत प्रखंड के अनुसार रिक्तियां इस प्रकार हैं -

टिकारी (Tikari) प्रखंड में कुल 78 सीटों पर शिक्षकों का नियोजन होगा.

विषयवार देखें किस विषय (Subject) में कितना बिहार में शिक्षकों के सीटें खाली हैं -
कक्षा 6 से 8 में इसप्रकार हैं .


  1. उर्दू (Urdu) विषय के शिक्षकों के लिय 12 सीटें खाली हैं.
  2. अंग्रेजी विषय में 9 सीट खाली हैं.
  3. संस्कृत विषय में 13 सीट खाली हैं.
  4. हिंदी विषय में 18 सीट खाली हैं.
  5. गणित/विज्ञान विषय में 9 सीट खाली हैं.
  6. सामाजिक विज्ञान में 4 सीट खाली हैं.

झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सितंबर में होगा विज्ञापन जारी, बीएड अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी

कक्षा 1 से 5 में इसप्रकार हैं .
        कक्षा 1 से 5 में 13 सीट खाली हैं.

Districts Websites


Districts Official Websites

Districts Official Websites

1. ARARIA (अररिया ) : http://araria.bih.nic.in/


2. ARWAL (अरवल) : http://arwal.bih.nic.in/

3. AURANGABAD (औरंगाबाद) : http://aurangabad.bih.nic.in/


4. BANKA (बांका ): http://banka.bih.nic.in/


5. BEGUSARAI (बेगुसराय):
http://begusarai.bih.nic.in/


6. BHAGALPUR (भागलपुर)
: http://bhagalpur.bih.nic.in/


7. BHOJPUR (भोजपुर ): http://www.bhojpureducation.org/
                        http://www.bhojpur.bih.nic.in/

8. BUXAR (बॉक्सर): http://buxar.bih.nic.in/

                    http://buxar.bih.nic.in/Dept/edudept.htm

9. DARBHANGA (दरभंगा): http://darbhanga.bih.nic.in/


10. East Champaran (पूर्वी चंपारण ): http://eastchamparan.bih.nic.in/


11. Gaya (गया ): http://gaya.bih.nic.in/

12. Gopalganj (गोपालगंज): http://gopalganj.bih.nic.in/



                     





                    http://munger.bih.nic.in/edu2.html


                     

                     http://www.bepssanalanda.in/


                 http://www.educationbihar.gov.in/Default.aspx
                 http://patnanagarnigam.in/












38. West Champaran : http://westchamparan.bih.nic.in/