JTET 2019 झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सितंबर में होगा विज्ञापन जारी, बीएड अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी

झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सितंबर में होगा विज्ञापन जारी, बीएड अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी
झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए सितंबर में होगा विज्ञापन जारी, बीएड अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी

Ranchi : बीएड कर चुके छात्रों के लिए  राहत की खबर है. झारखंड में 2016 के बाद राज्य सरकार द्वारा सितंबर 2019 में शिक्षक पात्रता परीक्षा लेने की तैयारी की जा रही है. माना जा रहा है झारखंड सरकार झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) को लेकर सितंबर महीने में विज्ञापन जारी करने की तैयारी में जुटे हुए हैं. झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) में पास छात्रों को ही विभिन्न शिक्षकों के लिए निकाले जाने वाले नियुक्ति में सम्मिलित होने का मौका मिलता है. खास बात ये है कि झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) पास करना सभी पारा शिक्षकों के लिए अब और भी मुसीबत हो गयी है.
आपको जानकारी के लिए बता दे कि पारा शिक्षकों को बहुत ही कम सरकार के द्वारा मानदेय दिया जाता है और जो भी पारा शिक्षक झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) पास नहीं किय है खासकर उन्हें. झारखंड में 2016 के बाद होने वाले झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा से पारा शिक्षकों के साथ साथ शिक्षक पात्रता परीक्षा का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए एक बहुत बड़ा मौका होगा।

2016 में अंतिम बार  हुई थी परीक्षा

झारखंड में जब से रघुवर दास की सरकार बनी है तब से राज्य में अभी तक सिर्फ एक बार ही शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) का आयोजन किया गया है. पहली बार 2013 में और दूसरी बार 2016 में अंतिम बार यह परीक्षा आयोजित किया गया था. आपको बता दे 2013 में हुए शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) में 66984 छात्र सफल हुए थे. वहीं 2016 में 52,837 छात्र सफल घोषित किये गये थे.

8073 शिक्षकों के पद अब भी रिक्त

राज्य में 2016 में शिक्षक पात्रता परीक्षा के पूर्व कुल 25,637 शिक्षकों के पद रिक्त थे. जिसके बाद 17,564 शिक्षकों के लिए बहाली निकाली गयी थी. जिनके नियुक्तियों की अंतिम प्रकिया चल रही है. 
अगर सभी 17,564 पदों पर शिक्षकों को बहाल कर लिया जाता है तो पहले से रिक्त 8073 पदों पर बहाली निकाली जाएगी. या फिर को बाकी पद खाली रह जाते हैं उन पदों को जोड़कर भी शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) के बाद बहाली निकाले.

CTET 2019 ONLINE आवेदन करने की तिथि बढ़ गई।।

CTET 2019 ONLINE आवेदन करने की तिथि बढ़ गई।।
CTET 2019 ONLINE आवेदन करने की तिथि बढ़ गई।।

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक बीएड डिग्रीधारी अभ्यार्थी को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नहीं राहत दी है। बीएड डिग्रीधारी अभ्यार्थी अभी इस परीक्षा में शामिल हो सकेंगे,बोर्ड की ओर से कहा गया है कि बीएड (Bed) अभ्यार्थी भी पहली से पांचवी कक्षा में पढ़ाने के लिए सीटेट (CTET) की परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। उल्लेखनीय है कि गत 1 अगस्त को बोर्ड की ओर से एक नोटिस जारी किया गया था,जिसमें कहा गया था कि प्राथमिक स्तर के लिए सीटेट (CTET) की परीक्षा में बीएड (Bed) डिग्रीधारी अभ्यार्थियों को स्थान नहीं दिया जाएगा। ऑनलाइन आवेदन करने का तिथि भी अभी बढ़ेगी।

जानकारी के अनुसार मानव संसाधन मंत्रालय की ओर से जारी निर्देशों का पालन करते हुए यह निर्णय लिया गया है बीएड विद्यार्थियों को एक से पांचवीं कक्षा के बच्चों को पढ़ाने के संबंध में एनसीटीई ने नोटिस जारी किया है उसमें बोर्ड ने भी स्पष्ट किया है कि वैसे बीएड डिग्रीधारी अभ्यार्थी जो पहली से पांचवी व छठी से आठवीं तक बच्चों को पढ़ाने के इच्छुक हो वह दोनों पेपर की परीक्षा दे सकते हैं।

CTET ANSWER KEY 2019 !! Official Answer Key CTET 2019 !! Paper–1 & 2 Both

CTET ANSWER KEY 2019 !! Official Answer Key CTET 2019 !! Paper–1 & 2 Both
CTET ANSWER KEY 2019 !! Official Answer Key CTET 2019 !! Paper–1 & 2 Both

Paper –1 पेपर–1 download डाउलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।                ➤⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇐⇐⇐

Paper –2 पेपर–1 download डाउलोड करने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कीजिए।           ➤⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇓⇐⇐⇐

बिहार टेट मार्कशीट की वैधता नहीं बढ़ेगी-केंद्र सरकार | TET Certificate Validity

बिहार टेट मार्कशीट की वैधता नहीं बढ़ेगी-केंद्र सरकार | TET Certificate Validity
बिहार टेट मार्कशीट की वैधता नहीं बढ़ेगी-केंद्र सरकार | TET Certificate Validity

बिहार में 26 अगस्त के कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में 1 लाख से भी अधिक शिक्षकों की बहाली होने जा रही है। जिसमें सिर्फ वही अभ्यर्थी ही आवेदन करने के लिये योग्य होंगे जिन्होंने TET पास कर रखा है। आपको बता दे बिहार में अभी तक 2 बार शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन हुआ है जिसमें पहली बार वर्ष 2012 में दूसरी शिक्षक पात्रता परीक्षा वर्ष 2017 में सरकार ने आयोजित की। आपको बता दे 2012 में पास अभ्यर्थियों के मार्कशीट की वैलिडिटी 7 वर्ष बीत जाने के बाद इसकी वैधता भी समाप्त हो गई थी। जिसके बाद बिहार सरकार ने इन टेट पास अभ्यर्थियों के मार्कशीट की वैलिडिटी (Validity) 2 वर्ष और बढ़ाने का फैसला लिया है। बिहार सरकार ने NCTE एवं केंद्र सरकार को पत्र भी लिखा है लेकिन अभी तक NCTE और केंद्र सरकार से कोई जवाब नहीं मिला है। वही दूसरी तरफ एक सवाल के जवाब दे रहे विधानसभा में सरकार ने यह जवाब देकर क्लियर कर दिया है कि अब TET सर्टिफिकेट की मान्यता नहीं बढ़ाई जाएगी। केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने क्लियर कर दिया है कि NCTE के गाइडलाइन के अनुसार TET यानी शिक्षक पात्रता परीक्षा के मार्कशीट की वैधता 7 वर्षों तक ही सीमित रहेगी। मतलब स्पस्ट हो गया है TET मार्कशीट की वैधता 7 वर्षों से ज्यादा नही बढ़ेगा।

बिहार टेट मार्कशीट की वैधता नहीं बढ़ेगी-केंद्र सरकार | TET Certificate Validity

बता दें कि 1 जून 2019 को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई शिक्षा विभाग की बैठक में निर्णय लिया गया था कि TET और STET सर्टिफिकेट की वैलिडिटी (Validity)  अभी नही समाप्त होगी। इसके बाद शिक्षा विभाग ने बिहार टेट मार्कशीट की समय सीमा बैधता बढ़ाने को लेकर अधिसूचना जारी कर दी थी जिससे टेट पास अभ्यर्थियों में काफी खुश थे।

किसकों होगा नुकसान इससे बिहार राज्य के लगभग 66 हजार शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) पास अभ्यर्थियों पर पड़ेगा इसका सीधा असर

बिहार टेट मार्कशीट की वैधता नहीं बढ़ेगी-केंद्र सरकार | TET Certificate Validity

आपको बता दें कि 2012 और 2017 में आयोजित TET परीक्षा में 1 लाख 11 हजार 484 अभ्यर्थी पास हुए थे। वही 2012 में पास हुए 65984 अभ्यर्थियों की वैधता समाप्त मई(May) में ही गई थी। ऐसे में वे शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो पाते। इसी वजह से बिहार सरकार ने उनकी वैधता दो वर्ष के लिए बढ़ाने का निर्णय लिया था। लेकिन अब केंद्र सरकार (Central Government) के इस पेंच के बाद बिहार सरकार (Bihar Government) एक बार फिर से मुश्किल में पड़ सकता है।.

JTET 2020 झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में बड़ा बदलाव।

JTET 2020 झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में बड़ा बदलाव।
JTET 2019 झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में बड़ा बदलाव।

झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। जेटेट (JTET) 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अगले माह से सुरु होने जा रही है। इसबार परीक्षा के पैटर्न में अभ्यर्थियों को बदलाव देखने को मिलेगा
झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा 2020 का इंतजार करने वाले अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर है। जेटेट (JTET) 2020 के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया अगले माह से सुरु होने जा रही है। इसबार परीक्षा के पैटर्न में अभ्यर्थियों को बदलाव देखने को मिलेगा। झारखंड सरकार ने जेटेट (JTET) 2020 में स्नातक स्तर के सवाल पूछने का फैसला लिया है। स्कूली शिक्षा विभाग दूसरी तरफ शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को लेकर नियमों में इस बार बदलाव करने जा रहा है। इस बार की जेटेट 2020 की परीक्षा में कक्षा 1 से 5 वीं कक्षा में इंटर और 6 से 8 वीं कक्षा तक के लिए स्नातक स्तर के सवाल पूछे जाएंगे। इस साल होने वाली टीईटी परीक्षा में इसे लागू किया जाएगा।

7 साल तक के लिए लागू किया जाएगा टीईटी की सर्टिफिकेट के मान्यता। 

अब झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा के मार्कशीट की वैधता 7 साल के लिए मान्य रहेगी।

झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा में बदलाव।

इससे पहले अभी तक झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) के परीक्षा में 1 से 5 वीं कक्षा तक के लिए मैट्रिक और 6 से 8 वीं कक्षा तक के लिए इंटर स्तर के प्रश्न पूछे जाते थे। लेकिन अब 6 से 8 वीं कक्षा में शिक्षक बनने के लिए अब अभ्यार्थी जिस विषय में स्नातक होंगे वह मुख्य विषय परीक्षा में बैठेंगे। यानी स्नातक जिस विषय से किय है उसी विषय से सवाल कक्षा 6 से 8 में शिक्षक बनने के लिए पूछा जाएगा।  पढ़ाने के तरीके और उनकी अभिरुचि से भी जुड़े सवाल पूछे जाएंगे। 

अभी तक देखा जाय तो झारखंड में शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET) 2 बार ही हो सकी है।

झारखंड में अभी तक टीईटी 2012 और 2016 में हुई है और 2012-13  टीईटी में 66000 और 2016 में 53000 अभ्यर्थी पास हुए हैं। 2012-13 में क्वालीफाई कर चुके अभी मात्र 12 हजार पास अभ्यर्थियों की बहाली हो पाई है। वहीं 2016 में पास अभ्यर्थियों के लिए अभी तक इन सभी पास अभ्यर्थियों की बहाली नहीं हो पाई है।


अगस्त से शुरू होगा ऑनलाइन आवेदन।

झारखंड शिक्षक पात्रता परीक्षा (JTET 2020) के लिए इस बार अगस्त के अंतिम सप्ताह से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया सुरू होने की उम्मीद है। वहीं अब विभाग इस माह के अंत तक नियमावली (NIYAMAWALI) में बदलाव करने में जुट गई है और इसे इसी माह के अंतिम दिन में कैबिनेट भेजेगा। वहां से मंजूरी के बाद शिक्षक पात्रता परीक्षा के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) को भेजी जाएगी। इसके आधार पर ऑनलाइन आवेदन पत्र और नियुक्ति प्रक्रिया की शुरुआत करेगा।

CTET 2019 Results अगस्त में,Official Answer Key जारी

CTET 2019 Results अगस्त में,Official Answer Key जारी
CTET 2019 Results अगस्त में,Official Answer Key जारी

सीटेट 2019 ऑफिशियल ANSWER KEY जारी किया।

सीबीएसई ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का ऑफिशियल ANSWER KEY जारी कर दिया है अभ्यर्थी इसे सीबीएसई के आधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर देख सकते हैं। आपको बता दें यदि CTET ANSWER KEY  में किसी तरह की त्रुटि लगे तो अभ्यर्थीयों को ऑब्जेक्शन करने का भी मौका दिया गया है।  ऑब्जेक्शन करने के लिए सीबीएसई के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर करना होगा। अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की रोक नहीं कितने भी ANSWER KEY पर आप आपत्ति दर्ज कर सकते है।

सीटेट की परीक्षा साल में दो बार आयेाजित की जाती हैं। अभी फिलहाल 7 जुलाई 2019 को यह परीक्षा आयोजित की गई थी। सूत्रों की माने तो अगली परीक्षा सीबीएसई दिसंबर में आयोजित कर सकता है। CTET 2019 का ANSWER KEY जारी होने के बाद अब अभ्यर्थियों को रिजल्ट का इंतजार है कि आखिर अब सीबीएसई कब तक सीटेट 2019 का रिजल्ट जारी करेगा।

CTET Results 2019 जाने कब तक होगा जारी।

मीडिया सूत्रों की माने तो सीबीएसई अगले माह अगस्त यानी अगस्त के दूसरे सप्ताह में CTET 2019 का रिजल्ट जारी कर सकता है, हालांकि अभी तिथि को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है लेकिन अगस्त के दूसरे सप्ताह में रिजल्ट आने की पूरी संभावना जताई जा रही है। CTET 2019 RESULTS को लेकर लाखों अभ्यर्थियों को इंतजार है।

CTET 2019 परीक्षा में क्या रहेगा पास मार्क्स ( PASSING MARK'S) या कट ऑफ मार्क्स (CUT OFF MARK'S)।

वैसे तो अभी तक सीबीएसई ने सीटेट की परीक्षा में कट-ऑफ मार्क्स को लेकर कोई भी नया नियम नहीं बनाया है। लेकिन देखा जाए तो सीबीएसई ने अपनी अधिसूचना में स्पस्ट जारी कर दिया है जेनरल कैटेगरी में पास करने के लिए 90 मार्क्स यानी 60 प्रतिशत मार्क्स लाना जरूरी है। वहीं आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों की बात करे तो सीबीएसई ने सभी वर्ग के आरक्षित अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत का छूट दे रखा है यानी आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 82 मार्क्स अर्थात 55 प्रतिशत मार्क्स लाना अनिवार्य है पास करने के लिए।

इस तरह समझे CTET 2019 की परीक्षा का पासिंग मार्क्स (Passing Mark's) कितना रहेगा:

GEN - 90 MARK'S
OBC - 82 MARK'S
SC/ST/PH - 82 MARK'S
NOTE :- सीबीएसई कभी भी अभी तक कट ऑफ मार्क्स या फिर पासिंग मार्क्स में कोई बदलाव नहीं किया है।