बिहार शिक्षक बहाली का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिये बुरी खबर - Bihar Sikshak Bahali 2019 Kb Hogi

बिहार शिक्षक बहाली का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिये बुरी खबर - Bihar Sikshak Bahali 2019 Kb Hogi 
बिहार शिक्षक बहाली का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिये बुरी खबर - Bihar Sikshak Bahali 2019 Kb Hogi

पटना : बिहार में शिक्षक बहाली ( Bihar Sikshak Bahali) सुरु होने का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिये बुरी खबर है उन्हें बहाली प्रक्रिया सुरु होने को लेकर अभी और इंतजार करना पड़ेगा। बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar) ने शिक्षा विभाग के साथ बैठक कर ये फैसला लिया की अभी सिर्फ राज्य में माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक विद्यालयों में ही शिक्षकों की बहाली की जायेगी। वही प्राथमिक (Primary) एवं उच्च प्राथमिक ( Upper Primary) विद्यालय में पहले शिक्षकों का समायोजन किया जायेगा फिर जो सीटे खाली रहेगी उन सीटों पर बिहार टीईटी (Bihar TET) व सीटीईटी (CTET) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की बहाली की जायेगी।
क्या है असली वजह बिहार शिक्षक बहाली ( Bihar Sikshak Bahali) से जुड़े देखें!
बिहार सरकार ने वर्ष 2017 में बिहार के प्राथमिक ( Primary) एवं उच्च प्राथमिक ( Upper Primary) स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक में शिक्षकों की बहाली को लेकर टीईटी (TET) की परीक्षा आयोजित की थी लेकिन 2 वर्ष बीत जाने के बाद भी अभी तक शिक्षक बहाली ( Sikshak Bahali) की प्रक्रिया सुरु नहीं की गयी। बिहार टीईटी (Bihar TET) व सीटीईटी ( CTET) उत्तीर्ण अभ्यर्थियों का कहना हैं वे लोग कई बार शिक्षा मंत्री एवं कई विधयकों से मिले पर सभी ने झूठा आस्वासन दिया। दूसरे तरफ शिक्षा मंत्री कई बार अपना बयान देते आये है शिक्षकों की बहाली ( Bahali) प्रक्रिया सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court) के फैसला के ठीक 10 दिनों के अंदर की जायेगी। लेकिन अब जब सुप्रीम कोर्ट का नियोजीत शिक्षकों के समान काम समान वेतन पर फैसला आया तो सरकार का कहना है पहले स्कूलों में छात्र एवं शिक्षक का अनुपात को ठीक करना है फिर जो सीट बचेगी उन सीटों पर बहाली (Bahali) शिक्षकों की की जायेगी।

No comments:

Post a Comment